Meeting of District mineral foundation: मंगलवार को ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक की गई। बैठक में 10 योजनाओं के प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। डीएम ने जिला खनिज फाउंडेशन मद से चयनित योजनाओं की समीक्षा की। जिन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, उनके कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
योजनाएँ जिन्हें मिली मंज़ूरी
जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक में मंगलवार को कई योजनाओं को मंज़ूरी मिल गई। इनमे से मुख्य योजनाएँ निम्न हैं।
- भोजपुर जिले के बालूघाटों के किनारे बैठने योग्य शेड और सोलर लाइट लगाए जाएंगे।
- जाम की समस्या को देखते हुए आरा बस स्टैंड के पास पुलिस चेक पोस्ट बनेगा।
- संदेश प्रखंड में जीविका के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण होगा।
- आरा, कोईलवर और बिहियां के बाजार क्षेत्रों में जीविका मार्ट बनाए जाएंगे।
- जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्राम संगठन भवन और उसके ऊपर सामुदायिक पुस्तकालय बनेंगे।
- पिपरहिया स्वास्थ्य केंद्र परिसर का जीर्णोद्धार और चाहरदीवारी का निर्माण होगा।
- सीएचसी सहार, एपीएससी कारीसाथ, उदवंतनगर और एपीएससी कोरी, संदेश में भी चाहरदीवारी बनेगी।
- जीरो माइल, आरा के छात्रावास में मुख्य द्वार से भवन तक मिट्टी भराई और पीसीसी सड़क बनेगी।
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता के लिए वेस्ट स्टेबलाइजेशन पॉन्ड (डब्ल्यूएसपी) का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा, आरा सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा, पीरो एसडीओ, जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी लवली, लेखा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला, खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा, जीविका के जिला समन्वयक, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग शाहाबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।

