Site icon Ara Live

Meeting of District mineral foundation: बालूघाटों के किनारे लगेंगे सोलर लाइट और बनेगा बैठने योग्य शेड, जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक में कई योजनाओं को मंज़ूरी

Meeting of District mineral foundation: मंगलवार को ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक की गई। बैठक में 10 योजनाओं के प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। डीएम ने जिला खनिज फाउंडेशन मद से चयनित योजनाओं की समीक्षा की। जिन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, उनके कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

योजनाएँ जिन्हें मिली मंज़ूरी

जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक में मंगलवार को कई योजनाओं को मंज़ूरी मिल गई। इनमे से मुख्य योजनाएँ निम्न हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा, आरा‌ सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा, पीरो एसडीओ, जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी लवली, लेखा पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला, खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा, जीविका के जिला समन्वयक, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग शाहाबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।

Exit mobile version