Site icon Ara Live

Four arrested with Theft Bikes: पकड़े गए अंतरजिला बाईक चोर गिरोह, चोरी की पाँच बाईक के साथ चार गिरफ़्तार

Four arrested with Theft Bikes : भोजपुर के संदेश थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान गिरोह के चार शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई हैं. उक्त बाइकें अरवल तथा भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) परिचय कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बाबत जानकारी दी। उन्होने बताया कि 14 अप्रैल को संदेश थाना पुलिस, डीआइयू व बाइक रिकवरी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अखगांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सन्नी कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने कई अहम जानकारियां दीं। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइकें बरामद हुईं। वहीं, तीन अन्य शातिर सदस्य गिरफ्तार हुए।

एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सदस्यों में संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा निवासी सुभाष राम का पुत्र सन्नी कुमार, उसी गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र मिथुन कुमार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के कमल टोला गांव निवासी हरेराम यादव का पुत्र मंटू कुमार एवं सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी शशि भूषण सिंह का पुत्र सुकेश कुमार हैं। उन्होंने बताया कि जब्त पांच बाइकों में से चार आरा नगर, मुफस्सिल एवं नवादा थाना क्षेत्र से चोरी की गयी हैं। जबकि एक टीवीएस बाइक अरवल जिले से चोरी की गयी है। जब्त काले रंग की एक स्प्लेंडर बाइक का सत्यापन किया जा रहा है।

शराब तस्करी जैसे ग़ैर क़ानूनी कामों में होता था इस्तेमाल

गिरफ्तार चारों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एएसपी परिचय कुमार ने बताया संदेश इलाके से बाइक चोर के गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है. इस गैंग के अन्य शातिर सदस्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार गिरोह का संचालन फिलवक्त मिथुन कर रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह भोजपुर ही नहीं अरवल सहित अन्य जिलों में भी बाइक चोरी कर खरीद-बिक्री का काम करते थे। चोरी की बाइक का इस्तेमाल गैर कानूनी कार्य जैसे शराब तस्करी आदि में होता था।

Exit mobile version