 
        
            Four arrested with Theft Bikes: पकड़े गए अंतरजिला बाईक चोर गिरोह, चोरी की पाँच बाईक के साथ चार गिरफ़्तार
Four arrested with Theft Bikes : भोजपुर के संदेश थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान गिरोह के चार शातिर सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई…

