Woman died due to wrong treatment: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में दांत में दर्द का इलाज कराने आई महिला की सुई देने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच रही। जानकारी के अनुसार मृतका चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी शशि भूषण सिंह की पत्नी शोभा देवी (35) है। उधर महिला की मौत के बाद उनके परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया एवं हंगामा के दौरान तोड़फोड़ भी की।
तोड़फोड़ के दौरान डॉक्टर चैंबर में लगे टेबल चेयर दांत देखने वाला मशीन और अन्य चीजों को उलट दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन द्वारा महिला के शव को शहीद भवन पेट्रोल पंप के समीप सड़क के बीच सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन द्वारा करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई एवं पूरी तरह ठप हो गया। सड़क जाम की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी,अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा अनिल कुमार एवं महिला दरोगा खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।
परिजनों ने कहा- सुई लगाने के बाद मुहँ से निकला झाग
मृतका के भाई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके दांत में दर्द था। जिसको लेकर वह सोमवार को उसकी बहन शोभा देवी अपने ससुराल जहनपुर से मायके कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव आई थी। बुधवार को वह उसके दांत के दर्द का इलाज कराने के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आया था। जहां डॉक्टर के द्वारा देखने के बाद एक दवा दी गई। उसके बाद बाहर से इंजेक्शन मंगवा कर उसे एक इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन देते ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और मुंह से झाग फेंकने लगी। उसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ के द्वारा उससे पुर्जा छीन लिया गया और एंबुलेंस मंगवा कर कहा गया कि चलो मैं तुम्हें दूसरे डॉक्टर से दिखा देता हूं। इसके बाद वे लोग उसकी बहन शोभा देवी को एंबुलेंस पर लाद दूसरे अस्पताल लेकर चले गए और उसे वहीं अकेले छोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ मृतका के भाई वीरेंद्र कुमार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने एवं एक्सपायरी इंजेक्शन देने के कारण अपनी बहन शोभा देवी के मौत होने का आरोप लगाया है। बाहर पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र रेयांश कुमार एवं एक पुत्री एकता कुमारी है। घटना के बाद मृतक्का के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 
			 
			 
			 
			