Site icon Ara Live

Voters awareness Campaign: हरी झंडी दिखा DM ने मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना

Voters awareness Campaign: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत भोजपुर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और आपत्ति दर्ज कराने को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह मतदाता जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंडों, पंचायतों, हाट-बाजार और चौक-चौराहों तक पहुंचेगा और लोगों को दावा/आपत्ति से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी देगा। अभियान का उद्देश्य यह है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। प्रारूप निर्वाचक सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जा चुकी है, जिस पर दावा या आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 निर्धारित है। 1 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक पंजीकरण, विलोपन या संशोधन के लिए संबंधित बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय या विशेष शिविरों में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.g ov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। सभी दावों और आपत्तियों का निपटारा 25 सितंबर तक किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा।

मौके पर अपर समाहर्ता डॉ शशि शेखर, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास, जनसंपर्क पदाधिकारी नीतीश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमा भारती शंकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version