Voter Adhikar Yatra: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 30 अगस्त को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां वोटर अधिकार यात्रा के तहत छपरा से पहुंचेंगे। पहले उनके सभा के लिए स्थल महाराजा कॉलेज में था। लेकिन अब सभा स्थल बदल दिया गया है। उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल को बदलने का निर्णय लिया गया। हेलीपैड की व्यवस्था वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हटाकर महाराजा कॉलेज परिसर में की गई है।
इस बदलाव की आवश्यक स्वीकृति जिला प्रशासन से ले ली गई है। राहुल गांधी की सभा के स्थल निर्धारण और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से आरा सदर की एसडीओ रश्मि सिन्हा ने वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान का निरीक्षण कीं। इस दौरान कई पुलिस अधिकार भी अधिकारी भी उपस्थित थे।जिन्हें एसडीओ ने सुरक्षा, शांति और व्यवस्था के लिए कई निर्देश दिए।
बैठक में कांग्रेस शिष्टमंडल की ओर से भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, बीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रेम शंकर सिंह, कलारेंस टोप्पो उर्फ रंजन, एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश मिश्रा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हुए।

