VKSU Senate Meeting: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक हमेशा चर्चा में रहती है। अनियमितता की बात भी ज़ोर- शोर से चलती है। इस बार विश्वविद्यालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7 अरब 31 करोड़ 49 लाख 73 हजार 535 रुपए के घाटे का बजट पारित किया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की सीनेट इस बजट को सर्वसम्मति से पारित किया। अब इस बजट को बिहार सरकार के पास भेजा जाएगा। सीनेट के बैठक की कार्यवाही कुलपति डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। वित्त परामर्श अरुण प्रसाद श्रीवास्तव ने सीनेट के पटल पर 7 अरब 37 करोड़ 94 लाख 68 हजार 73 रुपए का बजट पेश किया। सीनेट को बताया कि बजट में 8 करोड़ 19 लाख 94 हजार 538 रुपए विश्वविद्यालय की ओर से आंतरिक स्रोत से आमदनी होने का ब्योरा है।
AISA छात्र संगठन ने किया था विरोध प्रदर्शन
सिने बैठक के दौरान आइसा से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर हंगामा- प्रदर्शन किया। सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। सीनेट की बैठक को देखते हुए छात्रा भी अपने मुद्दों के साथ तैयार थे। छात्र पहले विश्वविद्यालय के मेन गेट पर जुटे और वहां से परीक्षा भवन तक पहुंच गए। इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। सुरक्षाकर्मियों के प्रयास के बावजूद छात्र प्रशासनिक भवन तक पहुंच गए। संगठित छात्र गेट के सामने बैठकर धरना देने लगे।

