VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीजी सेमेस्टर एक, सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए 12 अगस्त को प्रवेश परीक्षा लेगा। नोडल पदाधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पांच अगस्त तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए गए है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिए करीब 24 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 22 विषयों में 5998 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और अंगीभूत कॉलेजों में होगा। ये अंगीभूत कॉलेज भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में है। भोजपुर जिले के एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज और महिला कॉलेज में पीजी में नामांकन होता है। वहीं बक्सर जिले में एमवी कॉलेज, बक्सर, रोहतास जिला में एसपी जैन कॉलेज, सासाराम व जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन और कैमूर जिला में सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज, भभुआ है जहां पर पीजी में नामांकन होता है। इसके अलावा विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी विभाग में नामांकन होता है।

