फटाफट

VKSU News: PAT 2023 व 2024 की परीक्षा में 75% रही उपस्थिति, शहर के पाँच केंद्रो पर हुई परीक्षा

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT)- 2023 और 2024  की परीक्षा शहर के पांच केंद्रों पर हुई। PAT  परीक्षा में 75% परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनवर इमाम ने महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, महिला कॉलेज, जगजीवन कॉलेज और डीके कारमेल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर जैमर लगाएं गए थे। सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वायड की भी प्रतिनियुक्त की गई थी। दो पाली में प्रवेश परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा दोपहर ग्यारह बजे से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:10 बजे 2:10 बजे तक हुई । पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में विषय के अनुसार सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए।

ज्ञात हो कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट(PAT) में सफल अभ्यर्थियों का दाखिला इंटरव्यू और उनके मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेरिट विभाग तैयार करेंगे। मेरिट में पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्री पीएचडी टेस्ट पर 5 अंक, जेआरएफ पर 10 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंक निर्धारित है। सामान्य श्रेणी के लिए 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत रखा गया है।