फटाफट

VKSU News: MBA और MCA सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा, तीन घंटे में परिणाम घोषित

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए विभाग में सत्र: 2025-27 में नामांकन के लिए गुरुवार को प्रवेश परीक्षा हुई। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। इतिहास रचते हुए वीकेएसयू ने महज़ तीन घंटे में परिणाम भी घोषित कर दिए।

उक्त परीक्षा के लिए आरा के जगजीवन कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। केंद्र पर एमबीए में नामांकन के लिए 154 और एमसीए में नामांकन के लिए 196 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बताया कि एमबीए विभाग में नामांकन के लिए 186 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 154 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 32 अनुपस्थित रहे। वहीं एमसीए विभाग में नामांकन के लिए 226 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 196 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 30 अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनवर इमाम ने खुद जाकर परीक्षा का जायजा लिया। गौरतलब हो कि एमबीए में नामांकन के लिए कैट, जैट, एनमैट, जीमैट, सीमैट, एटमा में शामिल छात्र छात्राओं का नामांकन, ग्रुप डिस्कसन के मेधा सूची के आधार पर लिया जायेगा, जबकि अन्य छात्र/छात्राओं का नामांकन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा-2025 एवं ग्रुप डिस्कसन के मेधा सूची के आधार पर होगा। वहीं एमसीए में नामांकन प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।

तीन घंटे बाद हीं परिणाम घोषित

परीक्षा समाप्त होने के महज तीन घंटे बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया। अब जल्द ही मेधा सूची के आधार पर दोनों पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया जाएगा। जानकारों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पहले से ही इस तरह की प्लानिंग तैयार की थी कि सुबह 10 से 12 बजे तक प्रवेश परीक्षा संचालित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा ताकि परीक्षा के रिजल्ट में किसी तरह की कोई हेराफेरी अथवा गड़बड़ी नहीं हो। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एमबीए और एमसीए विभाग में नामांकन के लिए जो प्रवेश परीक्षा संचालित की थी वह ओएमआर पर ली गई। एमबीए और एमसीए के 350 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।