VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम सत्र, 2025-29 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 1५ जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून तक निर्धारित था। विश्वविद्यालय से मिली से जानकारी के अनुसार भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिए अभी तक करीब 98 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है। नामांकन नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर ही विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र में स्नातक नामांकन का कार्य हो रहा है। गत वर्ष एक लाख पांच हजार सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था। नए सत्र में एक लाख 30 हजार 926 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के 89 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाना होगा। आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। 15 जून तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया है। नामांकन समिति के सदस्यों में सहमति बनी है कि नामांकन प्रक्रिया को ससमय पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। समिति ने पूरी प्रक्रिया को माह जून में सम्पूर्ण रूप से सम्पादित करने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब हो कि नामांकन राजभवन द्वारा अनुमोदित सीबीसीएस आधारित यूजी रेगुलेशन के अनुरूप ही लिया जायेगा। आरक्षण रोस्टर के पालन, कोटा सीटों, एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स आदि सीटों पर नियमानुसार नामांकन लेने पर सहमति बनी है।
आवेदन के लिए देना होगा 300 रुपए शुल्क इस बार विश्वविद्यालय प्रत्येक विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन में तीन सौ रूपया और रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹600 लेगा। मेजर विषय चुनने की आजादी विद्यार्थियों की रहेगी। मेरिट लिस्ट उनके इंटर में उस विषय में प्राप्त अंक के आधार पर जारी होगा। घोषित मेरिट में विद्यार्थियों को किसी एक मेजर विषय में ही दाखिला लेना होगा। प्रथम मेरिट में जिसका नाम जहां आयेगा वहां दाखिला लेना अनिवार्य रहेगा। मेजर के अलावा माइनर, वीएसी, एसईसी, एईसी, एमडीसी विषय का चयन विद्यार्थी एडमिशन होने के बाद करेंगे। उसके बाद पंजीयन प्रपत्र जारी होगा। गौरतलब हो कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हो गया है जबकि सीबीएसई का रिजल्ट भी घोषित हो चुका है। बिहार बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। विद्यार्थी उसी कॉलेज का चयन करेंगे, जिसका नाम पोर्टल पर रहेगा। साथ ही विद्यार्थी अपने नजदीक के कॉलेजों का चयन करेंगे, ताकि मेरिट में उन्हें उनके द्वारा चुने हुए विकल्प के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जा सकें। अगर दूर दराज के कॉलेज का चयन करते है और मेरिट में नाम आता है तो उन्हें वहां एडमिशन कराना पड़ेगा।

