VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालाय, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ ने वेतन में हुई लेटलतीफी के खिलाफ दूसरे दिन धरना जारी रखा। अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार और संचालन डॉ. आमिर महमूद ने की। शिक्षकों ने वेतन में हुई लेटलतीफी के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया। तत्पश्चात धरना में शामिल भारी संख्या में शामिल शिक्षकों ने वेतन और पेंशन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने वक्तव्य को रखा।
ज्ञात हो कि, शिक्षक समुदाय चार महीने से लंबित वेतन के मुद्दे पर आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि वेतन पेंशन के अभाव में शिक्षकों के सामने कुपोषण की स्थिति पैदा हो गई है तथा उन्हें गंभीर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। अतः स्नातकोत्तर संघ इस मुहिम में सभी अन्य संघों की एकजुटता का भी आह्वान किया है। धरना को फ़ुस्टाब और फुटाब का भी समर्थन मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार से धरना स्थल पर पेंशनधारी भी भारी संख्या में शामिल होंगे। धरना को संबोधित करते हुए भकुटा के सेक्रेटरी डॉ. शशि राय ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। धरना में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी अपने वक्तव्य रखे। इसी कड़ी में सभी विभागों में जाकर कार्य स्थगन का आह्वान किया गया।
धरनार्थियों में संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रामधनी राम, उपाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार विभिन्न भागों के विभागाध्यक्ष प्रो. कुंदन कुमार सिंह, प्रो दिवाकर पांडे, अवकाश प्राप्त प्रो. अनिल श्रीवास्तव, प्रो. बी.के मिश्रा,प्रो. प्रकाश राय आदि मौजूद थे।

