Site icon Ara Live

VKSU NEWS: एकसाथ होगी PhD एडमिशन टेस्ट 2023 व 2024 की परीक्षा, 20 फ़रवरी तक आवेदन

VKSU NEWS: पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट)- 2023 और 2024 की परीक्षा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU) में एक साथ होगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन 20 फ़रवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि पैट के लिए आवेदन लिया जा रहा है। अब 20 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मार्च माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा लेने की योजना बनायी जा रही है। परीक्षा विभाग ने सभी पीजी विभाग एवं कॉलेजों की रिक्तियों को सूची मांगी है। उन्होंने बताया कि पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में विषय के अनुसार साब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 100 अंक का होगा।

पहला पेपर मल्टीपल च्वाइस और दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन करेंगे। गौरतलब हो कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का दाखिला के इंटरव्यू और उनके मेरिट के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेरिट विभाग तैयार करेंगे। मेरिट में पीजी मार्क्स पर 70 अंक, प्री पीएचडी टेस्ट पर 5 अंक, जेआरएफ पर 10 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंक निर्धारित है। सामान्य श्रेणी के लिए 55 और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत रखा गया है। टेस्ट के बाद इसी आधार पर मेरिट बना कर पीएचडी रिजल्ट घोषित होगा। नये रेगुलेशन के तहत पीएचडी के लिए अब छात्र-छात्राओं को केवल एडमिशन टेस्ट ही नहीं बल्कि इंटरव्यू से भी गुजरना है।

Exit mobile version