Site icon Ara Live

VKSU News: 4.50 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी पर्पस हॉल बनकर तैयार, कई खेलों का हो सकेगा आयोजन

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी पर्पस हॉल बनकर तैयार हो चुका है। यह मल्टी पर्पस हॉल नए प्रशासनिक भवन और बीएड विभाग के बीच बना है। मल्टी पर्पस हॉल बनाने की जिम्मेवारी बिहार आधार भूत संरचना को दी गई है।

इसी सप्ताह यह मल्टी पर्पस हॉल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को हैंडओवर भी कर दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नए शैक्षणिक सत्र में अब विश्वविद्यालय खेलों का संचालन इसी मल्टी पर्पस हॉल में करेगा। यह मल्टी पर्पस हॉल 40 मीटर गुणा 50 मीटर यानि 4.82 कट्ठा भूमि पर बना है। इसमें 20 गुणा 40 मीटर में मैपल वुड का फ्लोर और 20 गुणा 15 मीटर में जिम के लिए हॉल बनाया गया है। हॉल की ऊंचाई 12.5 मीटर है। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस मल्टी पर्पस हॉल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, रेसलिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस एवं वुशु का खेल हो सकेगा। पीटीआई यशवंत सिंह ने बताया कि भारत सरकार युवा, कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली की तरफ से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैम्पस में मल्टी पर्पस हॉल बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। 4.50 करोड़ रुपए की लागत से यह मल्टी पर्पस हॉल बना है। खेलो इंडिया ने सभी विश्वविद्यालयों से खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए चार प्रोपजल तैयार करके मांगा था। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, मल्टी पर्पस हॉल, तैराकी के लिए स्विमिंग पुल व फुटबॉल का ग्राउंड बनाने का प्रपोजल तैयार कर दिया था। जिसके बाद राजभवन ने सभी विश्वविद्यालय से दो-दो प्रपोजल तैयार कर देने की बात कही थी। जिस पर विश्वविद्यालय ने सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एवं मल्टी पर्पस हॉल बनाने की अपनी सहमति जतायी थी। मल्टी पर्पस हॉल बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने आठ करोड़ रुपए का प्रोपजल दिया था। जिस पर भारत सरकार युवा, कार्यक्रम खेल मंत्रालय की तरफ से 4.50 करोड़ रूपया का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

मल्टी पर्पस हॉल में विभिन्न खेल के लिए बनेगा कोर्ट वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा संवारने के लिए भारत सरकार युवा, कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने 4.50 करोड़ रूपया आवंटित किया है। ताकि मल्टी पपर्स बनाया जाए सके। मल्टी पपर्स हॉल में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, रेसलिंग, कबड्डी, टेबल टेनिस एवं वुशु का खेल हो सकेगा। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि राजभवन ने खेलो इंडिया के तहत सभी विश्वविद्यालय से खेलकूद की गति बढ़ाने के लिए दो-दो प्रस्ताव अनुमोदन के लिए मांगा था। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने 7 करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक (आठ लाइन) एवं आठ करोड़ की लागत से मल्टी पर्पस हॉल बनाने को प्रस्ताव दिया था।

Exit mobile version