VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद् (सीसीडीसी) प्रो नरेंद्र प्रताप पालित को बनाया गया है। प्रो प्रसुंजय कुमार सिन्हा को एमवी कॉलेज बक्सर का प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने पर सीसीडीसी का पद रिक्त था। विश्वविद्यालय ने सोमवार को डॉ नरेंद्र प्रताप पालित को सीसीडीसी बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। वह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शिक्षक है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सिंडिकेट सदस्य भी है। सोमवार को उन्होंने पद पर योगदान पर भी कर लिया है। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत उन्होंने बताया कि इसके पहले वह महाराजा कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष, बर्सर, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, बीसीए कोऑर्डिनेटर, कुलानुशासक एवं सहायक लोक सूचना अधिकारी के पद पर रह चुके है। कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, प्रो शंभू शरण शर्मा, प्रो गुलाब फलाहारी, प्रो विनय कुमार मिश्रा, प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो कुंदन कुमार सिंह, प्रो नरेंद्र सिंह, प्रो ललित सागर, प्रो विकास चंद्र, प्रो अजीत कुमार सिन्हा, प्रो लतिका वर्मा, छोटू सिंह, चंदन तिवारी, राज पांडेय और मंगलम सहित अन्य ने बधाई दी।
VKSU News: प्रो नरेंद्र प्रताप पालित बने CCDC, पद पर दिया योगदान

