Site icon Ara Live

VKSU News: छात्र राजद ने अनुप मौर्या को बनाया विश्वविद्यालय अध्यक्ष, बोले- छात्र हित में करना है बहुत सा काम

VKSU News: छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अनुप मौर्या को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस खबर से संगठन में खुशी की लहर है और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जतायी है कि संगठन को काफी मजबूती मिलेगी और विधानसभा चुनाव में काफी मददगार होगा। वहीं, छात्र नेता अनुप मौर्या ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने जिस भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी दी है, उसे हर संभव निभाने का प्रयास करूंगा। अनुप मौर्या ने मनोनयन पर नेता विपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव के प्रति आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि राजद द्वारा किये गए कार्यों एवं घोषणाओं को छात्र छात्राओं एवं जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। विवि अध्यक्ष बनने पर युवा राजद भोजपुर के प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने कहा की अनुप जी को अध्यक्ष बनने से विश्वविद्यालय मे छात्र राजद संगठन मजबूत होगा और छात्र- छात्राएं के समस्या को लेकर छात्र राजद पहले से भी लड़ाई लडा है और आगे भी लडेगा। वहीं श्री यादव ने कहा की छात्र राजद के हर सम्भव मजबूती प्रदान युवा राजद भोजपुर करेगा।

लोगों ने दी बधाई

बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती कांति सिंह,पूर्व विधानपार्षद सदस्य लालदास राय, पूर्व विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व विधायक डॉ० अनवर आलम,पूर्व विधायक अरुण यादव,विधायिका किरण देवी,विधायक रामविशुन सिंह लोहिया,विधायक राहुल तिवारी,प्रदेश महासचिव मनोज सिंह,जिलाध्यक्ष वीरबल यादव,रामबाबू पासवान, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम,जिप अध्यक्ष आशा देवी,जिप उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह,जिलापार्षद सदस्य भीम यादव,आरती देवी समेत अन्य ने बधाई दी।

Exit mobile version