VKSU News: बीएड कोर्स सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए 28 मई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने की। इसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर प्रो केके सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी की गई।
15 परीक्षा केंद्र, 6870 परीक्षार्थी
भोजपुर जिले में परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल छह हजार आठ सौ सत्तर परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर आब्जर्वर के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र तय किए गए हैं। महिलाओं के लिए नौ और पुरुषों के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य परीक्षा केंद्रो में टीएसआई महिला कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय, टाउन प्लस टू विद्यालय, एचपीडी जैन प्लस टू विद्यालय, डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या विद्यालय, पयहारी महाराज जी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एसबी कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, एसबी प्लस टू विद्यालय, महाराजा कॉलेज, अल हफीज कॉलेज, अमीरचंद प्लस टू विद्यालय और राजकीय कन्या पाठशाला शामिल हैं।

