Site icon Ara Live

VKSU News: 26 मई को खुलेगा स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम सत्र, 2025-29 में नामांकन के लिए पोर्टल

VKSU News: आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम सत्र, 2025-29 में नामांकन के लिए पोर्टल 26 मई को खुलेगा।

भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिए 10 जून तक पोर्टल खोला जाएगा। नामांकन के नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गत वर्ष की तर्ज पर ही विश्वविद्यालय में वर्तमान में पूर्व से कार्यरत एजेंसी द्वारा ही स्नातक नामांकन का कार्य लिया जायेगा। सर्वसम्मति से सहमति बनी है कि नामांकन ऑनलाइन माध्यम से लिए जायेंगे। इसके लिए 26 मई से 5 जून तक पोर्टल खोला जाएगा।आवश्यकता पड़ने पर इस पोर्टल को सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन एवं स्वीकृति के उपरान्त अगले पांच दिनों के लिए और खोला जायेगा।

नामांकन समिति के सदस्यों में सहमति बनी है कि नामांकन प्रक्रिया को ससमय पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय कटिबद्ध है। समिति ने पूरी प्रक्रिया को माह जून में सम्पूर्ण रूप से सम्पादित करने का लक्ष्य रखा है। गौरतलब हो कि नामांकन राजभवन द्वारा अनुमोदित सीबीसीएस आधारित यूजी रेगुलेशन के अनुरूप ही लिया जायेगा। आरक्षण रोस्टर के पालन, कोटा सीटों, एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स आदि सीटों पर नियमानुसार नामांकन लेने पर सहमति बनी है।

Exit mobile version