Site icon Ara Live

VKSU News: कम्प्यूटर साइंस में विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस में विभाग के शिक्षकों व कर्मियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता विभाग के निदेशक प्रो. (डा.) अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक में निदेशक प्रो. सिंह ने विभाग के तत्वावधान में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग” विषय पर पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन पर सभी विशेषज्ञों, शिक्षकों, शोधार्थियों व छात्र- छात्राओं के प्रति अभार जताया।

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के कार्यकाल का विस्तार किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। विभाग के निदेशक प्रो. (डा.) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. (डा.) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने सुनिश्चित लक्ष्योन्मुख, समेकित व सुव्यवस्थित व्यवहारिक प्रयासों से विश्वविद्यालय में कीर्तिमान स्थापित किया है। कुलपति द्वारा छात्र- छात्राओं, शिक्षकों व कर्मियों के हित में किए गये अनेक प्रशंसनीय कार्य मिशाल बन गया है।

विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल गौरव के साथ आगे बढ़ रहा है। कुलपति के सार्थक प्रयास का ही देन है कि लंबित पड़े सभी परीक्षाओं को आयोजित कर सत्र को पटरी पर लाकर व्यवस्थित किया गया। एमसीए और एमबीए को एआईसीटीई से मान्यता मिला और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग” का कोर्स शुरू करने की तैयारी की गयी है। विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन न्यू कैंपस में शिफ्ट हुआ।

Exit mobile version