Site icon Ara Live

VKSU News: ‘उभरते भारत की आर्थिक परिदृश्य में चाणक्य नीति की प्रांसगिकता’ विषय पर स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान आयोजित

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में गुरुवार को शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान हुआ। व्याख्यान का विषय ‘उभरते भारत की आर्थिक परिदृश्य में चाणक्य नीति की प्रांसगिकता’ रही। इस आयोजन में पैट- 2022 के शोधार्थियों और एमए सेमेस्टर तीन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने चाणक्य नीति और भारत के आर्थिक परिदृश्य के बारे में अपने विचार प्रकट किए।

व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जीवन का एक भाग है, जो विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस तरह के आयोजन से गुणात्मक एवं बौधिक सुधार होता है।

निर्णायक मंडल में एचडी जैन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गुलनवाज उस्मानी, एमएम महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डा रजनी नरसरिया एवं महाराजा कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पिंकी रानी थी। सभी के व्याख्यान एक से बढ़कर एक रहें। जिसे सुनने के बाद निर्णायक मंडल ने निर्णय दिया।

व्याख्यान में प्रथम स्थान शोधार्थी सौरभ कुमार, द्वितीय स्थान शोधार्थी आदेश कुमार चौबे और तृतीय स्थान सेमेस्टर तीन की छात्रा अंशी वर्मा ने प्राप्त किया। साथ हीं, कुंदन कुमार, शीतल कुमारी गुप्ता, निधि कुमारी, रुखसार प्रवीण और हिमांशु कुमार केशरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

संचालन स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. शशि भूषण राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ अरुंधति मल्लिक ने किया। आयोजन के संयोजक विभाग के ही सहायक प्राध्यापक डॉ यादवेन्द्र सिंह थें। व्याख्यान में  प्रो नीरज कुमार वर्मा सहित सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version