Site icon Ara Live

VKSU News: स्नातक की रिक्त सीटों पर होगा पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर ओपन एडमिशन, 8 अगस्त से खुलेगा पोर्टल

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक सेमेस्टर एक, सत्र 2025- 29 में रिक्त सीटों पर ओपन एडमिशन लिया जाएगा। इसके लिए आठ अगस्त को सुबह 10 बजे पोर्टल को खोला जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर अभ्यर्थी अपना सीट बुक करेंगे। नामांकन नोडल पदाधिकारी प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन विगत सत्र के अनुरूप ही लिया जा रहा है। वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों के संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में कुल सीटों की संख्या एक लाख 31 हजार पांच सौ अड़तीस है। इन सीटों पर आवेदन कुल एक लाख 12 हजार इकसठ प्राप्त हुए है। इनमें से करीब 65 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन करा लिया है। गौरतलब हो कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों से नामांकन शुल्क नहीं लिए जाने का आदेश विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिया गया है।

किन विषयों में हैं कितनी सीटें

Exit mobile version