Site icon Ara Live

VKSU News: विश्वविद्यालय में हुई सलाहकार समिति की बैठक, 24 योजनाओं पर लगी मुहर

VKSU News: राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति की बैठक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने किया। इसमें क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बैठक के बिन्दुओं पर चर्चा की । उन्होंने माइ भारत पोर्टल पर संस्थानों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के पंजीकरण को आवश्यक बताया। बैठक में सीएनए खाता के संचालन एवं जेबीएस खाता की चर्चा हुई। बैठक में कई नवीन प्रस्तावों को समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया।

इसमें राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के आयोजन, निष्क्रिय पुरानी इकाइयों को बंद करके आवश्यकतानुसार नई इकाइयों के गठन, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्राचार्य के साथ समय-समय पर मीटिंग , प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि शामिल है। बैठक में कॉलेजों में कार्यरत एनएसएस इकाइयों से उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने संबंधी प्रस्ताव पर विचार किया गया। कॉलेजों से उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग की गई।

बताया गया कि बिना उपयोगिता प्रमाण पत्र के अगली राशि निर्गत नहीं होगी। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में सरकारी अनुदान एवं आंतरिक राशि के लिए अलग-अलग खातों की व्यवस्था पर चर्चा हुई। 100 स्वयंसेवक सेविकाओं के नाम एक्सेल शीट फार्म पर भरकर कॉलेज से भेजने पर भी विचार किया गया। वहीं एक अहम निर्णय लिया गया।अब एनएसएस इकाइयों को 35 हजार रुपए आवासीय शिविर को मिलेंगे जबकि पूर्व में 22 हजार 500 रुपए दिए जाते थे।

बैठक में कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डा. साधना रावत, जगजीवन कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा सिंह, प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह, पद्मश्री भीम सिंह भवेश ,प्रो. लतिका वर्मा, प्रो. ललित सागर , डॉ. अंकिता मिश्रा, डा. कुमार गौरव मिश्रा,डा. दिनेश प्रसाद सिंहा,दीपक मंडल अंजलि,निशांत, संजय और वैभव सहित कई उपस्थित थे ।

Exit mobile version