Site icon Ara Live

VKSU News: कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अल्ताफ मलिक पर हमले के विरोध में आइसा का प्रदर्शन, कॉलेज कर्मचारी ने किया था हमला

VKSU news: एचडी जैन कॉलेज में दिव्यांग प्रोफेसर और कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. अल्ताफ मलिक पर कॉलेज कर्मचारी लखदेव सिंह उर्फ साधु जी द्वारा किए गए हमले के विरोध में छात्र संगठन आइसा ने गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। छात्र नेता घंटों नारेबाजी करते रहे। आंदोलन का नेतृत्व आइसा कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास ने किया।

चंदन ने कहा कि कॉलेज में लगातार शिक्षकों और कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं। यह पहली घटना नहीं है। डॉ. मलिक अल्पसंख्यक और दिव्यांग हैं। दलित, महादलित, पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह जातिगत भेदभाव है। कॉलेज प्रशासन ऐसे कर्मचारियों को संरक्षण दे रहा है। हमारी मांग है कि आरोपी कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए।

आइसा के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान ने कहा कि जब शिक्षक और कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो छात्र-छात्राएं कैसे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कॉलेज परिसर में सुरक्षा गार्ड की तैनाती और आरोपी की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की। आंदोलन में आइसा नेता आनंद कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, अनूप, मनीष, नीतू यादव, नेहा कुमारी, राहुल, विकास, सोमी राज वर्मा, मधु कुमार, रंजीत, विशाल अभिषेक, सनी यादव, आयुषी पांडे, संदीप, स्नेहा, सोनी, राजू, मोहित अभिजीत सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

इधर, प्राचार्य कक्ष में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी पूरे कैंपस पर नजर रखेगी। प्रदर्शन के बाद प्राचार्य कक्ष में डॉ. अल्ताफ मलिक, लखदेव सिंह, सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे। दोनों पक्षों से पूछताछ हुई। लखदेव सिंह ने लिखित माफीनामा दिया, जिसे डॉ. मलिक ने स्वीकार कर लिया। बैठक में सौहार्दपूर्ण समझौता हुआ। लखदेव सिंह ने हलफनामा दिया कि भविष्य में डॉ. मलिक, गवाह विद्यार्थी या विरोध करने वाले छात्र नेताओं के साथ कोई घटना होती है तो जिम्मेदारी उनकी होगी। प्राचार्य ने पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति 15 दिन में रिपोर्ट देगी। शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया।

Exit mobile version