फटाफट

VKSU News: स्नातक एवं पीजी में समय से नामांकन लेने को तत्पर है विश्वविद्यालय, नामांकन प्रकोष्ठ का हुआ गठन

VKSU News: स्नातक एवं पीजी में नामांकन समय से हो जाए इसके लिए विश्वविद्यालय तैयारी में लग गया है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2025- 29 और स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 में नामांकन तय समय पर करेगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद लिया है।

विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं पीजी में नामांकन के लिए नामांकन प्रकोष्ठ का गठन किया है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ विजय राज कुमावत को नामांकन प्रकोष्ठ का समन्वयक बनाया गया है। वही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉक्टर शशि भूषण देव एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय गणित विभाग के शिक्षक डॉ दीपक कुमार मांझी को सदस्य बनाया गया है।

कमेटी को ऑनलाइन आवेदन, मेधा सूची का प्रकाशन, दैनिक देखरेख एवं नामांकन संबंधित अन्य कार्यों को प्राथमिकता के साथ नियमानुकूल ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन की अवधि में प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं दोनों सहायक सदस्य विभागीय एवं अन्य कार्यों से मुक्त रहेंगे ताकि नामांकन संबंधित कार्य को पूरा कर सके।

आज होगी नामांकन समिति की बैठक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक एवं पीजी में नामांकन के लिए 15 मई गुरुवार को बैठक होगी बैठक में सभी सदस्यों को बुलाया गया है ताकि ससमय नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे। वही सदस्य के तौर पर नोडल पदाधिकारी, सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष, जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य, डीके कॉलेज डुमरांव के प्राचार्य एवं जगदेव मेमोरियल कॉलेज सकरी के प्राचार्य शामिल होंगे। आमंत्रित सदस्य में कुल सचिव, नामांकन प्रकोष्ठ के समन्वयक, सदस्य और जेम पोर्टल के सहायक समन्वयक डॉ ओमप्रकाश दुबे होंगे।