फटाफट

VKSU News: स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में पहला व्याख्यान आयोजित, BHU के प्रो राकेश रमन ने शोध के परिचय से की शुरूवात

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में सोमवार को PAT 2021 और PAT 2022 के शोधार्थियों के लिए व्याख्यान श्रृंखला का पहला व्याख्यान हुआ। रिसोर्स पर्सन के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर राकेश रमन ने व्याख्यान दिया।

उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रोफेसर रमन का स्वागत किया। उन्होंने विभाग की ओर से आभार जताया और शोधार्थियों को शोध की बारीकियों पर व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद दिया। उद्घाटन सत्र के बाद पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखा।

प्रोफेसर रमन ने शोध के परिचय से व्याख्यान की शुरुआत की। उन्होंने समाज विज्ञान में शोध के महत्व और इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। शोध के बाद रोजगार के अवसरों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि शोध एक बहुस्तरीय प्रक्रिया है, जिसमें आंकड़ा संग्रहण, विश्लेषण और दार्शनिक दृष्टिकोण शामिल होते हैं। प्रोफेसर रमन ने रिसर्च पाराडाइम के तहत सत्य और वास्तविकता के वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक स्वरूप को समझाया।

उन्होंने ऑंटोलॉजी और एपिस्टेमोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया। शोध के विभिन्न चरणों जैसे शोध समस्या का चयन, साहित्यिक समीक्षा, शोध परिकल्पना का निर्माण, शोध संरचना, आंकड़ा संग्रहण, विश्लेषण और निष्कर्ष पर भी विस्तार से चर्चा की। 90 मिनट के इस ऑनलाइन व्याख्यान में विभिन्न विश्वविद्यालयों के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक, यूजीसी नेट और विश्वविद्यालय के पीएटी उम्मीदवारों ने भाग लिया। शोधार्थियों ने व्याख्यान से लाभ उठाया। कार्यक्रम में प्रोफेसर नीरज कुमार वर्मा और डॉ. यादवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशि भूषण राय ने किया।