Site icon Ara Live

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एक फरवरी को सिंडिकेट और चार फरवरी को सीनेट की बैठक

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र, 2025-29 के नव संबंधन, स्थायी संबंधन और दीर्घीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच की जा रही है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले से 29 कॉलेजों ने आवेदन किया है। इनमें से 24 कॉलेजों के जांच कमेटी की रिपोर्ट संबंधन समिति के सदस्य जांच कर चुके है। अन्य सात कॉलेजों की जांच रिपोर्ट अभी जांच की जा रही है।

कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ शंभू शरण शर्मा ने बताया कि संबंधन समिति में सारे कॉलेजों की जांच रिपोर्ट जांच हो जाने के बाद एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट की बैठक बुलाई जाएगी। इसी सप्ताह एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी। एक फरवरी को सिंडिकेट की बैठक बुलाया गया है। बोर्ड के सदस्यों के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव को सीनेट की बैठक में रखा जाएगा। चार फरवरी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का सीनेट होना है। गौरतलब हो कि जिन संबद्ध कॉलेजों ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कागजात जमा कर दिया है उनके भौतिक सत्यापन को लेकर जांच कमेटी गठित की गई थी।

Exit mobile version