Site icon Ara Live

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन के लिए कमिटी गठित, अध्यक्ष होंगे कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन के लिए क्रियाकलाप तेज कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2025 -27 में नामांकन के लिए एक कमिटी गठित की है। यह कमिटी पीजी में नामांकन के लिए आवेदन, परीक्षा और मेधा सूची के प्रकाशन की तिथि तय करेगा।

कमिटी के अध्यक्ष कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी है। सदस्यों में प्रो कुन्दन सिंह, प्रो अवध बिहारी सिंह, प्राचार्या प्रो आभा सिंह, हेड प्रो फरीदा बानो,एमवी कॉलेज बक्सर के प्राचार्य,एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्राचार्य प्रो नवीन कुमार, नामांकन सेल के नोडल अधिकारी प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह है। जबकि बैठक में आमंत्रित सदस्य में कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, नामांकन सेल के समन्वयक डॉ विजयराज कुमावत, सदस्य डॉ दीपक कुमार मांझी, डॉ शशि भूषण देव, ओम प्रकाश दुबे शामिल होंगे।

Exit mobile version