फटाफट

VKSU News: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना, रखी अपनी माँगे

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-कर्मचारी महासंघ की ओर से आयोजित किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से पांच सूत्रीय मांगों को लागू करने की मांग की गई।

संघ की प्रमुख मांगों में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चयन समिति से चयनित शिक्षकों से कराना शामिल है। इसके अलावा पंजीयन शुल्क में से ₹200 महाविद्यालय को देने की मांग की गई। वर्तमान में विश्वविद्यालय ₹600 पंजीयन शुल्क लेता है। संघ ने यह भी मांग की कि चयन समिति से चयनित शिक्षकों का अनुमोदन तय समय सीमा में किया जाए। साथ ही, निकायों से नियुक्त शिक्षकों का चयन शीघ्र कराया जाए। महाविद्यालयों को राज्य सरकार से मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि नामांकन के समय ही उपलब्ध कराई जाए।

धरने का नेतृत्व शंभूनाथ सिंह, अशोक कुमार पांडे, डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह और डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन में विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। संघ ने कुलपति से मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।