VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को जल्द ही 20वां अंगीभूत कॉलेज मिलने जा रहा है। यह कॉलेज पीरो अनुमंडल के परमानन्द नगर में बन रहा है। कॉलेज भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए शिक्षकों के पद भी सृजित हो चुके हैं। सब कुछ तय समय पर हुआ तो कॉलेज अगले साल तक तैयार हो जाएगा।
बिहार सरकार ने कॉलेज निर्माण के लिए पिछले वर्ष टेंडर जारी किया था। इसके साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गई थी। निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा 17 माह तय की गई है। पहले चरण में चार करोड़ 60 लाख रुपये का आवंटन हुआ है। कुल 13 करोड़ 19 लाख 18 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस राशि से शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक भवन, चहारदीवारी और फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी।
कॉलेज निर्माण के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने टेंडर जारी किया है। पिछले वर्ष शिक्षा विभाग और बिहार राज्य आधारभूत संरचना की टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया था। जमीन की मापी भी की गई थी। पीरो अनुमंडल में डिग्री कॉलेज के लिए लंबे समय से जमीन की तलाश की जा रही थी। अंततः जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज ने कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराई। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

