फटाफट

VKSU News: परीक्षा विभाग ने जारी किया वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं और रिजल्ट का कैलेंडर, समय से प्रकाशित होंगे रिज़ल्ट!

VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं एवं रिजल्ट का भी कैलेंडर जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय वोकेशनल पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए और एलएलबी और पीजी स्तरीय एमएड, एमबीए, एमसीए एवं बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की परीक्षाओं का संचालन एवं रिजल्ट की तिथि जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि स्नातक और पीजी के परंपरागत कोर्स के बाद वोकेशनल पाठ्यक्रमों का भी कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट समय पर प्रकाशित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमएड सत्र, 2024-26 और सत्र, 2023-25 के सेमेस्टर वन की परीक्षा तीन से छह मार्च तक होगी, जबकि रिजल्ट छह मई को जारी होगा। सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 से 27 जून तक होगी, इसका रिजल्ट 27 जुलाई को प्रकाशित होगा। सेमेस्टर फोर की परीक्षा अगले वर्ष मई में होगी।

सेमेस्टर थ्री की परीक्षा एक से पांच दिसंबर 2025 तक होगी और रिजल्ट अगले वर्ष पांच जनवरी को जारी होगा। एमएड सत्र, 2022-24 के सेमेस्टर दो की परीक्षा तीन से छह मार्च और रिजल्ट छह मई को जारी होगा जबकि सेमेस्टर थ्री की परीक्षा 23 से 27 जून तक होगी, इसका रिजल्ट 27 जुलाई को जारी होगा। सेमेस्टर फोर की परीक्षा पांच से आठ अगस्त और रिजल्ट 25 सितंबर को घोषित होगा। सत्र, 2021-23 के थ्री सेमेस्टर की परीक्षा ली जा चुकी है, इसके सेमेस्टर फोर की परीक्षा सात से दस मार्च तक और रिजल्ट 11 मई को जारी किया जायेगा। एमबीए सत्र 2023-25 के दो सेमेस्टर तक की परीक्षा हो चुकी है। सेमेस्टर थ्री की परीक्षा तीन से छह मार्च और सेमेस्टर फोर की परीक्षा 23 से 26 जून तक होगी। एमबीए सत्र, 2024 -26 के सेमेस्टर वन की परीक्षा तीन से आठ मार्च, सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 से 26 जून, सेमेस्टर थ्री की परीक्षा 15 से 18 नवंबर और सेमेस्टर फोर की परीक्षा अगले वर्ष दस से 15 मई तक होगी।

एमसीए सत्र, 2024-26 के सेमेस्टर वन की परीक्षा तीन से सात मार्च, सेमेस्टर टू की परीक्षा 23 से 27 जून, सेमेस्टर थ्री की परीक्षा नौ से 13 दिसंबर और सेमेस्टर फोर की परीक्षा अगले वर्ष मई में होगी। जबकि सत्र, 2022-25 के सेमेस्टर फोर की परीक्षा तीन से आठ मार्च, सेमेस्टर फाइव की 13 से 17 मई, सेमेस्टर सिक्स की पांच से 11 अगस्त तक होगी। जबकि सत्र 2021-24 के सेमेस्टर सेमेस्टर सिक्स की 24 से 25 फरवरी तक होगी। इधर, एलएलबी सत्र, 2024-27 के सेमेस्टर वन की परीक्षा तीन से छह मार्च,सेमेस्टर टू की परीक्षा, 24 से 28 जून, थ्री की परीक्षा 22 से 27 नवंबर तक होगी। सत्र 2020-23 के सेमेस्टर फोर की परीक्षा तीन से छह मार्च और सेमेस्टर फाइव की परीक्षा 13 से 17 मई और सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा पांच से आठ अगस्त तक होगी। जबकि सत्र 2019-22 के सेमेस्टर फोर की परीक्षा तीन से छह मार्च, सेमेस्टर पांच की 13 से 17 मई और सेमेस्टर सिक्स की पांच से आठ अगस्त तक होगी। इधर, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सत्र 2024-25 के सेमेस्टर वन की परीक्षा 14 से 17 मई और सेमेस्टर टू की परीक्षा 24 से 27 नवंबर तक होगी जबकि सत्र 2023-24 के सेमेस्टर टू की परीक्षा 18 से 24 मार्च तक होगी।