VKSU News: उच्च शिक्षा विभाग ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को नियुक्त शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने को कहा है। इस संदर्भ में विभाग ने विश्वविदयलय को पत्र भेजा है। पत्र में शिक्षक अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत विश्वविद्यालय स्तर पर एक कमेटी गठित कर दी गई है जो शिक्षक आयोग से चयन होकर आए है उनके अनुभव प्रमाण पत्र की जांच होगी।
बताया जा रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा आयोग में जमा अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिली है। इसकी जांच कराने के लिए आयोग ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर त्रि- सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। गौरतलब हो कि अधिकतर शिक्षक अभ्यर्थी का आरोप है कि फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र की अनदेखी कर परिणाम घोषित किया गया है। इसके अलावा आयोग में जमा कराये दस्तावेजों में भी गड़बड़ी सामने आ रहा है। कमेटी को अनुभव प्रमाण पत्र की जांच शॉट टाइम में पूरा कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराना है।

