VKSU News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सहित इसके अंतर्गत कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रम को अपग्रेड करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। इसमें कई पुराने विषय हटा कर उसकी जगह नए विषय जोड़े जाने की योजना है। कुलाधिपति कार्यालय की पहल पर शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है।
जल्द ही विश्वविद्यालय में संचालित कई पाठ्यक्रमों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ पुराने पाठ्यक्रमों को बंद करके नए विषय भी शुरू किए जा सकते हैं। इसमें पर्यटन, फिजियोथेरेपी, योग, आपदा प्रबंधन एवं पारा मेडिकल आदि शामिल हैं। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही अपग्रेड विषय स्नातक पर लागू हो जायेगा।
कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि कई ऐसे विषय है जिसमें विद्यार्थियों की रुचि नहीं रहती है। नामांकन के दौरान स्थिति यह रहती है कि इन विषयों में विद्यार्थी ही नहीं मिलते है। उन विषयों में नामांकन भी कम होता है। सीटें भरने के लिए विश्वविद्यालय को कई बार तिथि बढ़ानी पड़ती है, बावजूद पूरा नामांकन नहीं हो पाता है। उर्दू, प्राकृत, पाली, प्राचीन इतिहास, म्यूजिक, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एलएसडब्लू, बांग्ला और मनोविज्ञान आदि विषयों में नामांकन के विद्यार्थी नहीं मिल पाते है।

