फटाफट

Vittrahit Karmchari Sangh: सरकार की उदासीनता व सौतेले व्यवहार से नाराज वित्तरहित कर्मी करेंगे CM का घेराव, जेल भरो अभियान की तैयारी

Vittrahit Karmchari Sangh: सरकार की उदासीनता, नौकरशाहों के तानाशाही रवैये और सौतेले व्यवहार से नाराज जिले के वित्तरहित कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पटना में मुख्यमंत्री का घेराव और जेल भरो अभियान चलाने का ऐलान किया है। यह आंदोलन “अनुदान नहीं वेतनमान फोरम” के बैनर तले होगा। आंदोलन में पूरे प्रदेश के वित्तरहित कर्मी शामिल होंगे।

इसे लेकर शनिवार को संजय गांधी महाविद्यालय, आरा में फोरम की बैठक हुई। अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय ने की। बैठक में फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो. रौशन कुमार, मगध, शाहाबाद और सारण प्रक्षेत्र के रिजनल कोऑर्डिनेटर प्रो. विजय कुमार चौबे, प्रो. शिव कुमार पाठक, प्रो. बृजेश कुमार सिंह, माध्यमिक विंग के संयोजक रंजीत कुमार, विभा सिन्हा, शिक्षक नेता प्रो. दुर्गाशरण मिश्रा, प्रो. सोमेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. सिद्धेश्वर राय समेत सैकड़ों कर्मी शामिल हुए। बैठक में आंदोलन को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। तय हुआ कि जिला स्तर पर टीम बनाकर सभी डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और माध्यमिक स्कूलों में जाकर कर्मियों से संपर्क किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों का उनके क्षेत्र में घेराव किया जाएगा। उनसे शिक्षा समिति की अनुशंसा लागू कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को कहा जाएगा। फोरम ने सभी शिक्षक और स्नातक विधान पार्षदों से आगामी सत्र का बहिष्कार कर विधानमंडल में धरना देने का आग्रह किया है। सभी संघ संगठनों से सामंजस्य स्थापित करने और गर्दनीबाग में होने वाले धरना प्रदर्शन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। सभी कर्मियों से एकजुट होकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने की अपील की गई है।

फोरम ने चेतावनी दी है कि अगर 15 अगस्त 2025 तक सरकार ने वित्तानुदानित संस्थाओं की समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया, तो जिले के सभी कर्मी संस्थानों में तालाबंदी करेंगे और पटना में डेरा डालेंगे। जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक पटना में ही रहेंगे।