Site icon Ara Live

Vishwa Hindu Parishad: भोजपुर इकाई द्वारा मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस

Vishwa Hindu Parishad: विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस भोजपुर इकाई द्वारा रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरण्य देवी के पीठाधीश्वर महंत मनोज बाबा व आदित्य विजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन ने की।

मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी और विहिप के गौ संवर्धन के मंत्री रवींद्र राणा उपस्थित थे। क्षेत्र संगठन मंत्री ने बताया कि संतों के मार्गदर्शन में विश्व में निवास करनेवाले हिंदुओं के संस्कारों के रक्षण के लिए एवं गौमाता की रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, हिंदू कन्याओं की रक्षा, धर्मग्रंथों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना संतों के द्वारा की गयी थी। वहीं, समय-समय पर समाज का जागरण करने हेतु विभिन्न धार्मिक यात्रा के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य करता है।

अतिथियों का स्वागत जिला संयोजक अमित पांडे ने किया। संचालन विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी चेतन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री अभिषेक चौरसिया ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में जिला सह संयोजक श्याम किशोर, कोषाध्यक्ष विमल किशोर, सोनू जी, सुशांत आनंद, प्रिंस पाठक, हरिओम त्रिपाठी, आशीष, नैतिक पांडे, सूरज, सुमित सिंह आदि कई प्रमुख कार्यकर्ता ने अपना योगदान दिया।

Exit mobile version