Vahan Cheking Abhiyan: शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोड पर सोमवार की शाम एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर यातायात थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात के दोपहिया व चारपहिया वाहन चलानेवालों एवं नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों से जुर्माना वसूला गया। साथ हीं दोपहिया वाहनों के साइलेंसर में छेड़छाड़ करनेवालों के विरुद्ध भी जुर्माना लगाया गया।
कुल 176 वाहनों की जांच की गई, जिसमें कुल 2,46,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावे पुलिस द्वारा सभी शहरवासियों से आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के सड़क पर यात्रा नहीं करें। यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। सड़क पर जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और अनावश्यक रूप से सड़क पर गाड़ियां नहीं लगाएं।

