Site icon Ara Live

Traffic Alert: आगामी परीक्षाओं के दौरान जाम की समस्या से निबटने के लिए ज़िला प्रशासन ने की बैठक, बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री

Traffic Alert: ज़िले में जाम की समस्या से लोग त्रस्त है। बालू के ट्रकों से जाम की स्थिति भयावह हो जा रही है। ऐस में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाएँ भी आयोजित होने वाली है। आगामी 1 फरवरी से शुरू हो रहे इंटरमीडिएट परीक्षा और 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा के दौरान जाम ना हो इसे लेकर ज़िला प्रशासन ने कुछ निर्णय लिए है। ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया व एसपी मिस्टर राज ने बुधवार को मैट्रिक-इंटर परीक्षा में शहर समेत जिले में लगने वाले जाम की समस्या से निजात को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आवश्यक वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री रहेगी।  उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार के तरफ से बालू लेने आने वाले ट्रक व मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा। उनके लिए एक रूट चार्ट भी तैयार किया गया है।

इसके साथ ही जीरो माइल से तेतरिया मोड़ के बीच निर्माण हो रहे सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके लिए वाहनों के मालिक व चालक से अपील की गई है। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, एएसपी सदर परिचय कुमार, एसडीपीओ जगदीशपुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version