Electricity Cut in Ara: आरा के ए. टू. जेड. (धोबी घटवा) PSS से निर्गत उदवंतनगर फीडर से चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम 3 तक बजे तक लाइट कटेगी। इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग कायमनगर से जीरोमाइल सड़क चौड़ीकरण कार्य मे पोल लगाने का काम करेगा।
बिजली उपभोक्ता से अपील है कि पहले से अपने अपने घरों के जरूरी काम को निपटा लें एवं पानी की व्यवस्था कर लें। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। साथ ही इस क्षेत्र के सभी पोल व जर्जर तार की भी मरम्मती की जाएगी ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि बिजली से जुड़ा कार्य को समय से पहले निपटा लें।
उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए होने वाली परेशानी को लेकर खेद प्रकट करते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी।एकौना, वास्तु विहार, तेतरिया, उदवंतनगर, ब्लॉक के आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


 
			 
			 
			 
			