Site icon Ara Live

Three smugllers arrested with 27 Turtles: ट्रेन से 27 कछुए बरामद, फ़रक्का एक्सप्रेस से तीन तस्कर पकड़े गए

Three smugllers arrested with 27 Turtles: आरा जंक्शन पर बुधवार को रेल पुलिस ने ट्रेन से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से बड़े पैमाने पर कछुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे थे, जिन्हें जब्त किया गया है। ट्रेन को स्कॉर्ट कर रहे रेल पुलिस के जवानों ने दो बड़े-बड़े बैगों से कछुओं को बरामद किया। साथ ही धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग किशोर को भी इस धंधे में शामिल बताया जा रहा है।

रेल थाना पुलिस को यह उपलब्धि गाड़ी संख्या 15734 फरक्का एक्सप्रेस के बोगी नंबर दो से मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से 15734 फरक्का एक्सप्रेस के बोगी नंबर दो से तस्कर दो बड़े बैगों में कछुआ लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। गाड़ी जैसे बिहार में इंट्री की। बक्सर से स्कॉर्ट पार्टी सर्च करते हुए बोगी नंबर दो में पहुंची। पुलिस को देख तस्कर भागना चाह रहे थे, तभी पुलिस ने शक के आधार पर आरोपितों को पकड़ लिया और बैग को खोला। बैग खुलने के बाद उनमें से 27 बड़े-बड़े कछुआ मिले।

पकड़े गये आरोपितों एवं बरामद कछुओं को आरा रेल थाना लाया गया। रेल थाना द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर फरक्का एक्सप्रेस से कछुओं को बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी है। फिलहाल कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा जायेगा।

Exit mobile version