Tanishq showroom loot: बिहार का आरा शहर सोमवार को पूरे दिन अपराध को लेकर चर्चा में रहा। सुबह के घटनाक्रम में शहर के भीड़भाड़ भरे बाज़ार गोपाली चौक व बड़ी चौक के बीच स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सुबह 6 लूटेरे घुसे। हथियार के बल पर सभी महिला व पुरुष स्टाफ़ को बंधक बनाया और 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए।
इतनी बड़ी चोरी की ख़बर से पूर शहर सकते में आ गया। भोजपुर पुलिस के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज हो गया। पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर तत्काल सभी जगह CCTV से प्राप्त अपराधियों की तस्वीरें सभी थानो व पेट्रोलिंग दस्ते को दी गई। धर पकड़ की प्रक्रिया में जल्दी हीं पुलिस को सफलता मिली और जानकारी प्राप्त हुई की दो अपराधी बबुरा तराफ भागे है। पुलिस ने पीछा किया। पुलिस और अपराधियों के बीच दियारा इलाके में मुठभेड़ हुई। बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से ज्वेलरी से भरे दो झोले बरामद किए गए।
3 बाइक पर आए थे लूटेरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे। कुछ ही देर में उन्होंने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई कर दी, जबकि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने दोनों फ्लोर पर करीब 22 मिनट तक जमकर लूटपाट की।
भोजपुर के SP राज ने बताया, ‘पुलिस ने शोरूम के अंदर लूट की फोटो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर की थी। बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटे पुल के पास 3 बाइक पर 6 संदिग्धों को देखा। उनके रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से 2 पिस्टल, 10 कारतूस, 2 बड़े झोले में तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात मिले हैं।
वारदात को अंजाम दे छपरा की ओर भाग रहे थे अपराधी
लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी ही चालाकी से मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी छपरा की ओर भागे हैं। इस डकैती में शामिल छह बदमाशों में से एक ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी अपराधी बिना नकाब के थे। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
दोपहर बाद शाहाबाद डीआइजी सत्यप्रकाश और एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार भोजपुर पहुंच गये हैं। जहां आरोपियों के पाद से बरामद सोने की गिनती की जा रही है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
इस घटना में गोली लगने वाले दो आरोपियों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी भुनेश्वर प्रसाद के पुत्र विशाल गुप्ता और सोनपुर के सेमरा निवासी प्रदीप राय के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, दो बड़े बैग में रखे तनिष्क शोरूम से लूटे गए आभूषण और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।


 
			 
			 
			 
			