Site icon Ara Live

Tanishq loot case: सोना लूटकर भागते लूटेरों से भी हो गई थी छिनतई, तनिष्क लूट में नया एंगल, छीने गये पिस्टल और 128 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

Tanishq loot Case : बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ नज़र आ रहा है। जिस वारदात में करोड़ों की ज्वेलरी लूटी गई थी, उसी लूट का एक बड़ा हिस्सा अपराधियों से भी लूट लिया गया था। लूट के बाद जब बदमाश भाग रहे थे, तो रास्ते में उन्हें छिनतई का शिकार होना पड़ा।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के दिन लूट को अंजाम देने के बाद अपराधियों का एक गिरोह छपरा की ओर भाग रहा था। गंगा पार करने के लिए वे एक नाव पर सवार हुए। वह नाव इलाके के कुख्यात बालू माफियाओं की थी।  माफियाओं को जब पता चला कि इन लोगों के पास भारी मात्रा में सोना और अन्य जवाहरात हैं, तो उन्होंने उन्हें घेरकर जबरन जेवरात छीन लिए। कुछ जेवर अपराधियों के पास बचे रहे, जिनमें से कुछ को पुलिस ने बाद में मुठभेड़ और छापेमारी के दौरान बरामद किया।

लुटेरों से छीने गये पिस्टल और 128 ग्राम सोने के आभूषण बरामद

गंगा दियारे इलाके में अपराधियों द्वारा सूरज मंडल सहित तीन लुटेरों से दो पिस्टल और कुछ आभूषण लूट लिया गया था। पुलिस द्वारा लुटेरों से छीने गये दोनों पिस्टल और 128 ग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया गया है। बरामद आभूषणों की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने तनिष्क लूट में शामिल पांचवें अपराधी रॉकी उर्फ राजा की निशानदेही पर घटना में शामिल एक अन्य पिस्टल और तीन गोलियां भी बरामद की हैं। मूल रूप से बांका जिले के बौसी निवासी रॉकी उर्फ राजा को दो दिन पूर्व भोजपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया था।

इसे लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रॉकी उर्फ राजा लूट में शामिल था फुटेज से उसकी पहचान भी की गयी है। लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। उस आधार पर पूर्व में लूट में शामिल तीन सहित 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। फुटेज के आधार पर ही लूट में शामिल रॉकी उर्फ राजा की पहचान की गयी थी। उसके बाद से ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम की ओर से छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की मदद से उसे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर बड़हरा के नेकनाम टोला के पास झाड़ी से लूट में इस्तेमाल एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद की गयी हैं। एसपी के अनुसार अबतक लूट में इस्तेमाल चार पिस्टल और गोलियां बरामद की जा चुकी हैं। लूट में शामिल अन्य अपराधियों और शेष आभूषणों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जांच के क्रम में पुलिस बालू माफिया तक पहुँच सकती है

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। लूट की जांच करते-करते अब पुलिस बालू माफिया तक जा पहुंची है। मनेर के दियारा इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने वहां से कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट के जेवरात भी बरामद किए हैं।

ज्ञात हो कि इस लूटकांड में अब तक 10 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक शूटर चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस को उम्मीद है कि बालू माफिया की गिरफ्तारी के बाद लूटे गए जेवरात का पूरा रहस्य सामने आ जाएगा।

Exit mobile version