 
        
            Panchayat by election: पोसवां पंचायत के मुखिया बने देवेंद्र कुमार नवनीत, प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार को 396 वोट से हराया
जिले के अगिआंव प्रखंड की पोसवां पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव सम्पन्न हो गया है। उपचुनाव में देवेंद्र कुमार नवनीत उर्फ कुमकुम सिंह ने 1489 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार 396 वोट से हराकर जीत हासिल की है। निर्वाची पदाधिकारी ने अगिआंव प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित मुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा। देवेंद्र…

