Kavitai Sangoshthi: रिमझिम बारिश की फुहारों संग चली कविताई, संगोष्ठी में कवि- कवयित्रियों ने सुनाई एक से बढ़कर एक रचनाएँ
Kavitai Sangoshthi: भोजपुर ज़िले की तेज़ी से उभरती हुई साहित्यिक संस्था “कविताई” के बैनर तले रविवार को काव्य संगोष्ठी सह बैठक आयोजित की गई। आरा शहर के चंदवा स्थित रेनबो किड्स प्ले स्कूल प्रांगण में यह आयोजन हुआ, जहां कई वरिष्ठ एवं युवा कवि- कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कविताई संस्था की अध्यक्षा कवयित्री मधुलिका…

