DM के निर्देश के बाद कई वर्षों से निर्माणाधीन सनदिया पुल का निर्माण कार्य पूरा, अब आवागमन होगा सुचारु
पिछले वर्ष से ही निर्माणाधीन सनदिया पुल अब आमजनो के लिए चालू कार दिया गया है। ज़िलाधिकारी(DM) तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सनदिया पुल का तेज़ी से निर्माण कार्य पूर किया गया। पुल को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। ज्ञात हो कि पुल के बंद होने की वजह…

