 
        
            CPI-ML Local Sammelan: भाकपा माले का प्रथम लोकल सम्मेलन, दिवंगत पार्टी नेता पारस राम की स्मृति को रहा समर्पित
CPI-ML Local Sammelan: भाकपा माले का पकड़ी, कतिरा, चंदवा और मौलाबाग का संयुक्त सम्मेलन हुआ। सम्मेलन दिवंगत पार्टी नेता पारस राम की स्मृति को समर्पित था, उनकी पत्नी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली मिल्टन कुशवाहा उर्फ अशोक सिंह, धीरेन्द्र आर्यन और हरिनाम राम ने अध्यक्षता की। संचालन सुधीर सिंह…

