 
        
            Bhojpur DM: ज़िलाधिकारी ने किया ईवीएम- वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण, दिए सुरक्षा के निर्देश
Bhojpur DM: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को ब्लॉक रोड, आरा स्थित ईवीएम/ वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों व सचिवों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों को सुरक्षा मानकों का पूर्ण तौर से…


 
        