फटाफट

Swashth Nari- Sashakt Nari: स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान को ले सीएचसी सभागार में हुई बैठक

Swashth Nari- Sashakt Nari: स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान को लेकर मंगलवार को स्थानीय सीएचसी सभागार में स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील महेंद्र कपूर के नेतृत्व में बैठक की गई। इसमें उपस्थित सभी एनएनएम, आशा फेसिलेटर व सीएचओ को अभियान संबंधित विस्तार से जानकारी दी है। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच, आयुष्मान कार्ड, एनीमिया जांच, सभी तरह के टीकाकरण, टीवी जांच, आंख जांच, सभी महिलाओं को जांच कर चश्मा देना, गर्भवती महिला कार्ड सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी सुविधाओं को नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को देना है।

बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ये अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ये अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ये अभियान चलेगा। इसको लेकर उपस्थित सभी एनएनएम, आशा, फेसिलेटर , सीएचओ को अभियान कैसे सफल हो इसको लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। सरकार का उद्देश्य है कि सभी नारी को इस अभियान के तहत सशक्त बनाया जाए। ये अभियान बिहार स्वास्थ्य समिति के बैनर तले किया जाएगा।

बैठक में डब्लू एच ओ मॉनिटर इंद्रेश सिंह, बीसीएम प्रकाश कुमार रजक, बीएम ईओ पंकज कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर मनोज कुमार, बड़बाबू मो अल्ताज , लेखापाल रोहन कुमार, सीएचओ मनीषा कुमारी, मोनिका मीना, शिम्पी राज, अजय कुमार, सुशीला, द्वारिका ठाकुर सहित सभी एनएनएम, आशा फेसिलेटर व योगा शिक्षक उपस्थित थे।