फटाफट

Sumit Singh Murder Case: पुलिस की दबिश के बाद सुमित हत्याकांड के तीनों आरोपियों का आत्मसमर्पण, होगी पूछताछ

Sumit Singh Murder Case: दो दिन पूर्व हुए चर्चित सुमित सिंह हत्याकांड में तीनों मुख्य आरोपियों ने समर्पण कर दिया है। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा बांध के पास दो दिन पहले सरेशाम घटित मोबाइल दुकानदार सुमित सिंह की हत्या के मामले में पुलिस दबिश के बाद गुरुवार को नामजद आरोपित मुखिया समेत उसके दो पुत्रों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इसकी जानकारी गुरुवार को भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी। सरेंडर करने वाले आरोपितों में हेतमपुर गांव निवासी पंचायत के मुखिया मोहन शर्मा एवं उनके दो पुत्र सोनू शर्मा एवं संजय शर्मा हैं। पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

पूछताछ कर कारणों का पता लगाया जाएगा। 28 जनवरी को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इधर, मृतक के बेटे नितीन ने संबंधित थाना में कराई गई प्राथमिकी में कहा था कि वे अपने पिता सुमित सिंह के साथ मंगलवार को अपने गांव हेतमपुर गए थे। इस दौरान दोपहर ढाई बजे वह बाइक से अपने पिता के साथ केजी रोड स्थित आवास लौट रहे थे।

बाइक उसके पिता चला रहे थे कि उसी दौरान सोहरा बांध के पास पांच की संख्या में रहे आरोपितों ने घेर लिया था। इसके बाद आरोप है कि सोनू शर्मा उसके पिता को बोले कि नेतागिरी करते हो, इसके बाद उसके पिता को बाइक से खींचकर मारपीट करने लगे थे।

आरोप है कि सोनू शर्मा, मोहन शर्मा एवं संजय शर्मा ने कमर से पिस्टल निकालकर उसके पिता को ताबड़तोड़ गोली मार दी और फरार हो गए। ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । दो माह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी।