Site icon Ara Live

Sports news: अंडर-14 बालक राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भोजपुर का शानदार प्रदर्शन, संघ ने दी बधाई

Sports news: गयाजी में आयोजित 11वीं सब जूनियर बास्केटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भोजपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गयाजी के ओपन माइंड बिरला ग्लोबल में आयोजित इस प्रतियोगिता में भोजपुर ने अपने खेल से दर्शकों और खेलप्रेमियों का मन मोह लिया।

भोजपुर ने पहला मुकाबला नवादा को 21-16 से पराजित कर जीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद दूसरा मैच भागलपुर के खिलाफ खेला गया, जिसमें भोजपुर ने बाजी मारते हुए 24-12 से शानदार जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए हुए निर्णायक मुकाबले में भोजपुर का सामना मुजफ्फरपुर से हुआ। इस रोमांचक मैच में भोजपुर के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 23-14 से जीत दर्ज की और तीसरा स्थान हासिल किया।

भोजपुर जिला बास्केटबॉल टीम में हिमांशु, अर्नल, युवराज, विराट, मोहित, अथर्व, शुभम, रुद्र और हेमंत शामिल थे। टीम का मार्गदर्शन कोच अक्षय कुमार ने किया। इस उपलब्धि पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता, सचिव अंगद शुक्ला, कोषाध्यक्ष रजनीश पांडेय, नीरज कुमार सिंह, कुमार विजय और सर्वजीत गांधी ने बधाई दी।

Exit mobile version