Site icon Ara Live

Sports and awareness programmes organised by RAF: 114 रैपिड एक्शन फोर्स ने किया खेलकूद और जनजागरुकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन

Sports and awareness programmes organised by RAF: राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 114 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) द्वारा 29 अगस्त से 31 अगस्त तक विविध खेलकूद और जनजागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जवानों में खेल भावना, फिटनेस और टीम वर्क को बढ़ावा देना, तथा समाज में स्वास्थ्य व अनुशासन का संदेश फैलाना था। इस आयोजन का नेतृत्व 114 आरएएफ के कमांडेंट अश्विनी कुमार झा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से हुआ। तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत जवानों और अधिकारियों द्वारा स्वस्थ जीवनशैली व खेल भावना को अपनाने की सामूहिक शपथ से की गई। इसके पश्चात आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जवानों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। मुकाबले के अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों का मनोबल और भी बढ़ गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अश्विनी कुमार झा ने कहा खेल केवल मनोरंजन नहीं, जीवन निर्माण का माध्यम हैं। ये शरीर को स्वस्थ रखते हैं, मन को शांत करते हैं और अनुशासन व नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करते हैं। हर जवान को खेलों में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए और समाज में भी इस संदेश को प्रसारित करना चाहिए। इस विशेष अवसर पर 114 आरएएफ द्वारा एक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जवानों ने भाग लिया।

यह रैली स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई, जो स्थानीय जनता के बीच भी चर्चा का विषय बनी। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि 114 आरएएफ न सिर्फ आंतरिक सुरक्षा के लिए समर्पित है, बल्कि समाज में अनुशासन, स्वास्थ्य, पर्यावरण और खेल संस्कृति के संवाहक की भूमिका भी निभा रहा है। इस सफल आयोजन के माध्यम से जवानों में उत्साह, एकजुटता और राष्ट्रीय गौरव की भावना और भी प्रबल हुई है।

Exit mobile version